2 फरवरी को हजारों कार्यकर्ता दुमका के लिए होंगे रवाना
उधवा/साहेबगंज : झारखंड मुक्ति मोर्चा के 46वां स्थापना दिवस समारोह की तैयारी को लेकर बुधवार को उधवा स्थित आलम पेट्रोल पंप के निकट आम बगान में कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी उधवा प्रखंड अध्यक्ष तमरूद्दीन शेख ने किया। बैठक में मुख्य रूप से राजमहल विधायक प्रतिनिधि मो. मारूफ उर्फ गुड्डू शामिल हुए। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि मो. मारूफ उर्फ गुड्डू ने बताया कि आगामी 2 फरवरी को दुमका जिला के गांधी मैदान में झारखंड मुक्ति मोर्चा के 46वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। इसको लेकर कार्यकर्ताओ के साथ बैठक कर विचार विमर्श किया गया। उन्होंने बताया कि उधवा प्रखंड से हजारों कार्यकर्ता वाहन के माध्यम से दुमका के गांधी मैदान कार्यक्रम में पहुंचेंगे। मौके पर पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अनवारूल हक, एतेशाम गणी उर्फ चांद,अली हसन उर्फ अली कमीशन,नसीम अख्तर,विश्वजीत मंडल,अयुब अली,कीनू सोरेन,टिपू सुल्तान,चंद्रराय सोरेन,मो. इब्राहिम,यासिन शेख,अरूण घोष,वर्णवास सोरेन,हारून रशीद, हुमायूं शेख सहित अन्य मौजूद थे।