पुलिस ने चोरी के टेंपू को किया बरामद, दो लोगों को लिया हिरासत में
उधवा/साहेबगंज : चोरी मामले में एक बार फिर दूसरे राज्य की पुलिस राधानगर थाना पहुंची। जहां बिहार पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से थाना क्षेत्रों में ताबड़तोड़ छापेमारी की। बताया जा रहा है कि बिहार राज्य के कहलगांव से एक टेंपू की चोरी कर उसे राधानगर में बेचा गया था। पुलिस के अनुसंधान में कथित चोर गिरोह के सदस्य कहलगांव के है। उसने दिसंबर माह में कहलगांव स्टेशन के पास से टेंपू चोरी कर राधानगर थाना क्षेत्र के चोर गिरोह के पास बेचा था। मामले को लेकर बिहार के कहलगांव पुलिस ने राधानगर पुलिस के सहयोग से थाना क्षेत्र के पियारपुर और प्राणपुर में छापेमारी की और चोरी का एक टेम्पू बरामद किया। साथ ही, पुलिस ने दो कथित चोर गिरोह के सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया है। स्थानीय पुलिस ने बताया कि टेंपू चोरी मामले में कहलगांव पुलिस ने स्थानीय एक चोर को हिरासत में लेकर मंगलवार की देर शाम राधानगर पहुंची। जहां राधानगर पुलिस के सहयोग से पियारपुर और प्राणपुर में छापेमारी अभियान चलाकर दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया। चोरी की गई टेम्पु भी बरामद कर लिया गया है। टेम्पू के साथ दो आरोपियों को कहलगांव पुलिस साथ ले गई है।