उधवा/साहेबगंज : प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी जयंत कुमार तिवारी ने आठवीं कक्षा में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के बीच निशुल्क साइकिल वितरण किया। यह आयोजन सरकार की निशुल्क साइकिल योजना 2024-25 के तहत किया गया था, जिसका उद्देश्य विभिन्न सरकारी विद्यालयों के आठवीं कक्षा में अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं को निशुल्क साइकिल प्रदान करना है।इस आयोजन में उत्क्रमित मध्य विद्यालय चौकीढाव के 21 छात्र-छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण किया गया। बीडीओ सह सीओ ने बताया कि स्कूली बच्चों को साइकिल मिलने से विद्यालय आने में सुविधा होगी और उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को प्रतिदिन विद्यालय आने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह योजना छात्र-छात्राओं को विद्यालय आने में मदद करेगी और उनकी शिक्षा में सुधार लाने में सहायक होगी।मौके पर बीआरपी बैद्यनाथ ठाकुर, शिक्षक कुणाल किशोर धीरज सहित अन्य मौजूद थे। उन्होंने छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरण के दौरान उनकी शिक्षा और भविष्य के बारे में बात की और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सरकार की इस योजना से छात्र-छात्राओं को बहुत लाभ होगा और वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफल होंगे।इस आयोजन के दौरान, छात्र-छात्राओं ने अपनी साइकिलें प्राप्त करने के बाद खुशी और उत्साह के साथ अपने घरों को वापस लौटे।