उधवा,साहेबगंज : उधवा चौक स्थित फोर लेन सड़क पर बने पुल के नीचे संचालित आधा दर्जन से अधिक दुकानदरों द्वारा अतिक्रमण किए जाने पर गुरुवार को राधानगर थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडेय और बीडीओ सह सीओ जयंत कुमार त्रिपाठी ने मिलकर कई दुकानों को हटा दिया। यह कार्रवाई इसलिए की गई क्योंकि पुल के नीचे दुकान लगाने से अतिक्रमण हो रहा था और सड़क जाम की समस्या बढ़ रही थी। पुलिस प्रशासन ने दुकानदारों को हिदायत दी है कि यदि वे पुल के नीचे दुकान लगाकर अतिक्रमण करते हैं तो उनके खिलाफ आवश्यक कार्यवाई की जाएगी। ज्ञात हो कि उधवा चौक एक व्यस्तम सड़क है, जहां रोजाना सड़क जाम की समस्या बनी रहती है। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार रहती है और पुल के नीचे दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमण किया गया था। पुल के नीचे से होते हुए कई वाहन गुजरते हैं। इससे वहां काफी भीड़ लगी रहती है और यातायात बाधित होता है। इस समस्या को दूर करने के लिए पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण को तत्काल हटा दिया।पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई से अब यातायात व्यवस्था में सुधार होगी।