उधवा,साहेबगंज : राधानगर थाना क्षेत्र के पूर्वी उधवा पंचायत अंतर्गत केवटपाड़ा निवासी अरुण ठाकुर की मौत एक सड़क हादसे में हो गई। यह हादसा गोड्डा जिले के लालमटिया बोआरीजोर मुख्य पथ स्थित तलबड़िया गांव के पास हुआ, जहां अरुण ठाकुर दाह संस्कार में शामिल होने के लिए ललमटिया के सिमरा गांव आए थे। वह बाईक पर सवार होकर सिमरा से राजमहल गंगा घाट अंतिम संस्कार के लिए जा रहे थे, लेकिन इसी बीच तेज गति से जा रहे ट्रैक्टर ने बाईक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे अरुण ठाकुर की मौत हो गई और बाईक चालक विजय ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गए।अरुण ठाकुर की मौत के बाद, उनका शव पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। शनिवार की दोपहर करीब 1 बजे एंबुलेंस के माध्यम से शव को पैतृक गांव लाया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। अरुण ठाकुर अपने पीछे पत्नी और दो पुत्री को छोड़ गए हैं, जो अब उनकी पत्नी के सहारे हैं। अरुण ठाकुर नाश्ता का दुकान चलाकर परिवार का पालन-पोषण करते थे, और उनकी मौत से परिवार का सारा बोझ अब उनकी पत्नी को उठाना पड़ेगा।