साहिबगंज: राजमहल प्रखंड अंतर्गत कृषि फार्म तालझारी में सोमवार को पोद्दार होमियो क्लीनिक, साहिबगंज के डाॅक्टर एस एन प्रसाद के द्वारा अपने माता-पिता जी के याद में एक दिवसीय नि: शुल्क होम्योपैथिक सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन प्रजापति प्रकाश बाबा एवं डाक्टर एस एन प्रसाद के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके उपरान्त प्रजापति प्रकाश बाबा ने डाॅक्टर प्रसाद को अंग वस्त्र देकर स्वागत किया।

वहीं डाॅक्टर एस एन प्रसाद ने कहा की मै प्रतिवर्ष कहीं ना कहीं माता पिता के याद में नि:शुल्क होम्योपैथिक सेवा शिविर का आयोजन करते आ रहें है। इस शिविर में 70 महिला- पुरुष एवं बच्चों को सभी प्रकार के बीमारियों की देख कर बिमारी के अनुरूप नि:शुल्क होम्योपैथिक दवा का वितरण किया गया। होम्योपैथिक के प्रति लोगो में जो गलत भ्रम है, लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहा हूं।

कहा कि होम्योपैथिक दवा धीरे धीरे समय से बीमारियां को ठीक करती है। साथ ही उन्होने यह भी कहा कि बिमारी के अनुसार परहेज आवश्यक है। इस दवा से किसी प्रकार का सइड इफेक्ट नहीं होता है। यह दवा सभी प्रकार के जटिल रोंगो के लीऐ संभव है जो जड़- मुल से नाश करता है। मौके पर डाॅकटर उमा कुमारी, कुंवर टुडू, हर्ष कुमार, विरेन्द्र कुमार समेत अन्य उपस्थित रहें।