पुलिस ने आरोपी पिता और दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
साहेबगंज: नगर थाना क्षेत्र में रिश्ते को तार-तार करने वाली शर्मसार घटना घटित हुई है। जहां एक नाबालिग बच्ची के पिता पर ही अपनी नाबालिग बच्ची को देह व्यापार की काल कोठरी में भेजने का आरोप है। बच्ची के परिजनों के अनुसार बच्ची ने बताया कि उसके पिता ने ही पैसे के लालच में उसे गैर मर्द संतोष यादव के मकान में ले जाकर रात भर घिनौनी हरकत करने के लिए छोड़ दिया।

वहीं पीड़िता ने बताया कि वह रातभर जगी रही और सुबह अकेली घर आ गई। डर से उसने किसी को कुछ नहीं बताया, लेकिन बाद में उसने पड़ोस की एक महिला को घटना की जानकारी दी। मुहल्ले के लोगों को पता चलने पर उसके पिता से पूछताछ की गई, लेकिन उसने गोलमटोल जवाब दिया।
इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई औरमामले में नगर थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक अमित गुप्ता ने त्वरित कार्रवाई की है। नगर थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी संतोष कुमार यादव (42 वर्ष) व अपनी नाबालिग लड़की को पैसे के लालच में खुद ही दरिंदे के पास हवस का शिकार बनाने वाले पिता को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

क्या कहते है सीडीपीओ:
जहां मामले को लेकर सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की ने बताया कि नाबालिग लड़की के पिता ने खुद ही पैसों की लालच में आकर अपनी सगी नाबालिग बेटी को कटिहार निवासी आरोपी व्यक्ति संतोष कुमार यादव के हवाले कर दिया था। जहां आरोपी व्यक्ति ने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। नाबालिग लड़की द्वारा घटना की शिकायत सोमवार को अपने परिजनों से करने के बाद पिता व आरोपी व्यक्ति को पोक्सो एक्ट में जेल भेज दिया गया है। बताया कि आरोपी व्यक्ति नगर थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहता था। नाबालिग लड़की के पिता और आरोपी का परिचय कुछ माह पूर्व ही हुआ था। नगर थाना में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म के आरोपी और आरोपी पिता को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।