साहिबगंज: जिले के मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र में बीते रात दो जगहों पर अज्ञात चोरों ने लाखों के जेवरात, चांदी के आभूषण, समेत नगदी रुपए लेकर चंपत हो गए। पुलिस प्रशासन को जानकारी मिलते ही मौके पर जांच को पहुंची, और पुलिसिया करवाई में जुट गई। बता दें कि इन दिनों चोरी की वारदात में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मिर्जाचौकी बाजार में स्थित शांति ज्वेलर्स की दुकान का शटर काटकर दो अज्ञात चोरों ने छह किलों चांदी के आभूषण, 50 ग्राम के करीब सोने के जेवर समेत अन्य वस्तु को उड़ा ले गए। दुकान के मालिक मधुसूदन स्वर्णकार ने बताया कि बीते रात 8:00 बजे दुकान को बंद कर बगल में ही स्थित अपने दो मंजिले मकान में चले गए हैं और उसी रात कुछ अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर काट कर दुकान में प्रवेश किया, और दुकान के भीतर रखे तिजोरी को काटकर उसमें रखें 8 से 10 लाख के चांदी और सोने के आभूषण और जेवरात की चोरी कर लिया।
दुकान में चोरी होने की सूचना मिर्जाचौकी थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद थाना प्रभारी रुपेश कुमार अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लिए।
वही दुकानदार ने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी सबसे पहले मेरी वृद्ध मां को लगी, मेरी मां ने उक्त चोरों को चोरी करते हुए भी देखा, मां ने चोरों को रोकने का कोशिश भी की, लेकिन चोर भागने में सफल रहे।
वही मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के बड़तल्ला पंचायत के बीआरसी भवन के समीप भी एक मकान में चोरी होने की घटना को आज्ञात चोरों ने अंजाम दिया है। मकान मालिक नागेंद्र रविदास ने बताया कि बीते रात को अज्ञात चोर किसी तरह घर में दाखिल हुए और करीब ढाई लाख रुपए के सोने और चांदी के आभूषण और 30 से 40 हजार नगदी रुपए चोरी कर फरार हो गए। सुबह उठ कर देखें तो घर का सामान बिखड़ा हुआ था। चोरी होने की शिकायत मिर्जाचौकी थाना पुलिस को कर दी गई है। लगातार हो रही चोरी की वारदात से पुलिस प्रशासन की परेशानी बढ़ गई है, आखिर कौन सा गिरोह सक्रिय हो गया है, की गैस कटर से शटर काटकर कर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा है। फिलहाल मिर्जाचौकी पुलिस घटना स्थल के आसपास के घरों और दुकानों में लगे सीसीटीवी को खंगालने में जुटी है।