साहिबगंज: सदर प्रखंड के हाजीपुर पश्चिमी पंचायत के डिहारी गांव के समीप गौचर भुमि एवं रैयती जमीन के कर्मचारी एवं अमीन के द्वारा नापी कर एयरपोर्ट बनाने की कवायद शुरू कर दी है। वहीं हाजीपुर पश्चिमी पंचायत के किसानों ने शिवनाथ महतो की अध्यक्षता में बैठक की। और बैठक में मुख्य रूप से जिला परिषद उपाध्यक्ष सुनील यादव शामिल भी हुए।
जिप उपाध्यक्ष सुनील यादव ने बताया की सरकार के विकास कार्य का हम सभी स्वागत करते है, हम कार्य में बाधा नहीं बनेंगे, लेकिन सरकार को अवगत कराना चाहते हैं कि झारखंड सरकार के पास बहुत सारी जमीन पड़ी है जो जंगल और झाड़ी में तब्दील हो चुकी है। एयरपोर्ट के निर्माण कार्य को बंजर भूमि पर बनानी चाहिए, न कि उपजाऊ जमीन पर। सरकार और जिला प्रशासन को इस पर विचार करने की जरूरत है।
वही रैयत शिवशंकर यादव, चंद्रमा यादव एवं किसान यूनियन जिला अध्यक्ष लक्ष्मण गोप ने बताया कि गौचर एवं रैयती भूमि पर एयरपोर्ट बनाने की बात सामने आई है।जिसका हम लोग विरोध करते हैं, यह भी बताया गया कि गौचर भूमि पशुओं का चारागाह है, यह अंग्रेजों के शासन काल से ही पशुओं के लिए चारागाह बनाया गया था, इसके समीप में ही रैयती भूमि है, जो छोटे छोटे किसानों को बंदोबस्त किया गया है जो अपने परिवार का भरण पोषण फसल उगाकर करते हैं, उनलोगों ने यह भी बताया गया कि यह क्षेत्र किसानी क्षेत्र है यहां के लोग कृषि पर ही निर्भर रहते हैं, एयरपोर्ट बनने से यहां के किसान भुखमरी के कगार पर आ जाएगे। वही बैठक में किसानों ने एक स्वर में कहा कि सरकार के द्वारा इस योजना को नहीं रोकी गई तो हमलोग आंदोलन करने पर विवश हो जाएंगे।