साहिबगंज: जिले के राजमहल गुदारा LCT घाट पर शनिवार की सुबह करीब 8 बजे अग्निशमन विभाग का दमकल वाहन अनियंत्रित होकर गंगा में समा गया, वहीं इस घटना में एक अग्निशमन विभाग का एक सिपाही अरुण कुमार का लापता होने की बात सामने आ रही है। विभागीय सूत्रों की माने तो दमकल वाहन के अंदर ही सिपाही अरुण कुमार फंस गया, और दमकल वाहन के साथ ही सिपाही अरुण कुमार भी गंगा में लापता हो गए, वहीं घटना के बाद गुदारा LCT घाट पर सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सूचना मिलते ही राजमहल एसडीओ कपिल कुमार, राजमहल थाना प्रभारी समेत अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंचे।
वहीं घटना स्थल पर मौजूद अग्निशमन विभाग के प्रधान चालक मोहम्मद सजलोम ने बताया कि अहले सुबह मंगलहाट में आग लगने की सूचना मिली थी, हम सभी विभाग के दमकल कर्मी आग पर काबू पाकर वापस राजमहल लौटे थे। वहीं दमकल वाहन के टैंकर का पानी समाप्त होने के कारण उसमें पानी भरने के लिए राजमहल LCT घाट पहुंचे थे। प्रधान चालक ने बताया कि दमकल वाहन को घुमाने के दौरान वाहन का ब्रेक फैल हो गया, और दमकल वाहन अनियंत्रित हों गया, वहीं मेरे सहयोगी सिपाही अरुण कुमार भी मेरे साथ दमकल वाहन में थे, वहां अनियंत्रित होता देख मैं वाहन से कूद गया, लेकिन सिपाही अरुण कुमार वाहन से कूद नहीं पाए, और वो अंदर में ही फंसे रह गए, और दमकल वाहन के साथ ही गंगा में समा गए। सिपाही अरुण कुमार खबर लगाने तक लापता थे।
वहीं गंगा में समाए दमकल वाहन को बाहर निकालने के लिए क्रेन को लाया गया है, और क्रेन के माध्यम से दमकल वाहन को निकालने की जद्दोजहद जारी है।
वहीं सूत्रों की माने तो दमकल वाहन को सिपाही अरुण कुमार ही चला रहे थे, और वाहन अनियंत्रित होने के कारण सिपाही अरुण कुमार भी दमकल वाहन के साथ गंगा में समा गए। अब दमकल वाहन वास्तविक में कौन चला रहे रहे थे, ये जांच का विषय है। अटल भारत न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है।
वही गुदारा LCT घाट पर फिलहाल राजमहल एसडीओ, सीओ, इंस्पेक्टर, पुलिस प्रशासन के मौजूदगी में बचाव कार्य जारी है।