साहिबगंज: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद साहिबगंज नगर इकाई का द्वारा बाबा साहब डॉ भीमराव रामजी अंबेडकर जी के पुण्यतिथि एवं समरसता दिवस के अवसर पर शहर का नगलपालिका स्थित बाबा साहब के प्रतिमा पर अभाविप साहिबगंज के नगर मंत्री अविनाश कुमार साह और अभाविप जिला सोशल मिडिया संयोजक इंद्रोजीत साह के द्वारा माल्यार्पण किया गया।
इस अवसर पर अभाविप के नगर मंत्री अविनाश कुमार साह ने कहा कि हमारे समाज में विविधता है, स्वभाव, क्षमता और वैचारिक स्तर पर विविधता का होना स्वाभाविक भी है। भाषा, खान-पान, देवी-देवता, पंथ-सम्प्रदाय तथा जाति व्यवस्था में भी विविधता है पर यह विविधता कभी हमारी आत्मीयता में बाधा उत्पन्न नहीं करती बल्कि विविध प्रकार के लोगों का समूह होने के बावजूद हम सब एक हैं, उन्होंने कहा कि समान व्यवहार, समता का व्यवहार होने से यह विविधता भी समाज का अलंकार बन जाती है। देश में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को अपनी केवल एक ही जाति याद रखनी चाहिए और वह जाति है हिंदुस्तानी। एक भारत, श्रेष्ठ भारत एवं विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए हमें पिछड़ी जातियों जैसे अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजातियों का विकास करना होगा एवं उन्हें आगे लाना होगा। एक सभ्य समाज वह होता है, जिसमें व्यक्ति के गुणों के आधार पर सम्मान होता है, जाति के आधार पर नहीं। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि देश के विकास के लिए सामाजिक एकता की आवश्यकता होती है और समाज में एकता की पूर्व शर्त है सामाजिक समता, जब समता आएगी तो सामाजिक एकता अपने आप आएगी इसके लिए हमें प्रयत्न करना होगा। समाज में रहने वाले लोगों में समाज के प्रति सेवा, सहयोग एवं समर्पण का भाव होगा तो देश में कोई समस्या उत्पन्न नहीं होगी। सामाजिक एकता एवं समरसता से समाज के लोगों में एकजुटता आती हैं और सभी जाति धर्म के लोग मिलकर एक साथ रहते हैं। सामाजिक समरसता होने से समाज के लोगो में एक दूसरे के प्रति प्रेम भावना रहती है। समरसता का तात्पर्य यह है कि जाति-जाति, धर्म- धर्म के अंदर होने वाले भेदभाव को दूर कर एक स्वच्छ समाज का गठन करना है तथा व्यक्ति के हृदय में प्रेम भाव उत्पन्न कर सभी को एकजुट कर रखना। यदि देश के लोगों के अंदर एकता होगी तभी आने वाली समस्याओं को सभी मिलजुलकर समाधान कर सकते हैं।
इस अवसर पर अभाविप के द्वारा शहर के रसूलपुर दहला स्थित मध्य विद्यालय रसूलपुर दहला स्कूल में क्विज प्रतियोगिता भी करवाया गया जिसमें प्रथम स्थान पार्वती कुमारी, द्वितीय स्थान गौरी कुमारी एवं तृतीय स्थान रोहन कुमार ने प्राप्त किया। उन सभी को अभाविप के द्वारा प्रमाण पत्र, पुरस्कार, एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अभाविप झारखंड प्रांत की प्रांत छात्रा सह प्रमुख सुनिधि कुमारी, साहिबगंज नगर के नगर मंत्री अविनाश साह, कॉलेज मंत्री नायशा भारती, कार्यकर्ताओं में कुमार दीपांशु , इंद्रोजीत साह, अंकुश कुमार, चंदन गुप्ता, अमन ठाकुर, पायल, ज्योति, आकांशा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।