साहिबगंज : ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन कार्यालय में शुक्रवार को बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई गई। मौके पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। एडिशनल ब्रांच प्रेसिडेंट श्री कंचन कुमार एवं अभिनंदन कुमार की अध्यक्षता पुण्यतिथि मनाई गई। बाबा साहब डॉ.बी. आर अंबेडकर की 69 वीं पुण्यतिथि दिवस को ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन कार्यालय साहिबगंज द्वारा महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया।
जिसमें कोषाध्यक्ष राजकुमार राम , एडिशनल प्रेसिडेंट कंचन कुमार एवं अभिनंदन कुमार, एडिशनल सेक्रेटरी अभय चौधरी, सुबोध दास , ऑफिस सेक्रेटरी अमित मरांडी ,संगठन मंत्री गौतम दास,गाड़ी प्रदीपन कार्यालय के अनिल कुमार रजक तथा सभी जागरूक सदस्य सरगम कुमार, शत्रुघ्न चौधरी, मुकेश चौधरी, लूसीयस मुर्मू, हिमांशु कुमार, रघुनंदन कुमार एवं अन्य सभी ने दो मिनट का मौन धारण किया। कोषाध्यक्ष राजकुमार राम ने कहा कि डॉ. अंबेडकर के विचारों की प्रासंगिकता विदेशों में भी बढ़ रही है। अनिल कुमार रजक ने कहा कि आज भी भारत सरकार की समावेशी योजनाओं में बाबा साहेब के दृष्टिकोण का प्रभाव झलकता है। अमित मरांडी ने कहा कि वर्तमान में हो रही जातीय जनगणना की मांग बाबा साहेब की सोच से निकली है।