उधवा/साहेबगंज : राधानगर थाना क्षेत्र के बेलमोड़ से बेगमगंज हाटपाड़ा जाने वाली आरईओ सड़क पर जबरन मकान निर्माण कराए जाने को लेकर स्थानीय लोगों ने राधानगर थाना पुलिस से शिकायत की है।स्थानीय ग्रामीण आनंद मंडल, शिवपति मंडल, रतन कर्मकार, महावीर मंडल मंटू मंडल,रामचंद्र मंडल,उज्ज्वल शाह, इंद्रजीत मंडल आदि ने गुरुवार को राधानगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराकर मकान निर्माण में रोक लगाने की मांग की है। पुलिस को आवेदन देकर ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि बेलमोड़ से बेगमगंज हाटपाड़ा जाने वाली सड़क लगभग 50 से 60 फीट चौड़ाई है। जिससे स्थानीय लोगों के साथ साथ प्रतिदिन छोटी बड़ी वाहनों का परिचालन लगातार जारी है। उक्त सड़क पर अचानक उत्तरी बेगमगंज गांव के सुकदेव मंडल,प्रीतम मंडल व पियूष मंडल सभी एकजुट लाठी, डंडा से लैश होकर सरकारी रास्ता पर जबरन मकान निर्माण कर रहा है। ग्रामीणों द्वारा विरोध करने पर आरोपी द्वारा गाली गलौज एवं मारपीट करने की धमकी दे रहे है। सरकारी रास्ता पर मकान निर्माण होने से स्थानीय लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होगी। वही ग्रामीणों ने थाना पुलिस से अविलंब मकान निर्माण में रोक लगाकर आरोपित के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। मामले को लेकर स्थानीय पुलिस छानबीन कर रही है।