उधवा/साहेबगंज : राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत उर्दू मध्य विद्यालय इंग्लिश में सोमवार को स्वास्थ्य जांच को लेकर शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सैकड़ों छात्र छात्राओं का बारी बारी से स्वास्थ्य जांच किया गया।जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार जांच शिविर में राजमहल अनुमंडलीय टीम के द्वारा कक्षा सातवीं से लेकर आठवीं तक के छात्र छात्राओं का आंख, कान, दांत, वजन, ऊंचाई आदि जांच किया गया। इस दौरान चिकित्सक राजकुमार सिंह ने सभी छात्रों को ठंडा के मौसम में गर्म कपड़ा पहने रहने, खान पान सहित आवश्यक सलाह देने के बाद खाने के लिए निशुल्क दवा दिया। वही जांच शिविर में स्वास्थ्य जांच के उपरांत अस्वस्थ्य पाए गए करीब 30 बच्चों को रेफर पर्ची उपलब्ध करवा कर बेहतर इलाज के लिए राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल रेफर कर इलाज करने की सलाह दी गई। मौके पर चिकित्सक जितेंद्र भगत, एएनएम असनारा खातून, सुपित्रा कुमारी, शिक्षक इकबाल आलम, मोकतार आलम, नेहरुल इस्लाम, इमरान अंसारी,निपेंद्र दास, गोरंग विश्वास, अल्ताफ हुसैन,अख्तर आलम, अध्यक्ष सद्दाम हुसैन मौजूद थे।