मानव तस्करी से बचने के लिए थाना प्रभारी ने लोगों को किया जागरूक
उधवा/साहेबगंज : राधानगर पुलिस ने रविवार को उधवा चौक के पास मानव तस्करी से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया। थाना प्रभारी के द्वारा उपस्थित लोगों को मानव तस्करी पर रोक और उससे बचने का मूल मंत्र सिखाया। इस दौरान थाना प्रभारी नीतेश कुमार पांडेय ने लोगों को बताया कि ग्रामीण कभी भी किसी के झांसे में नहीं आए अपने बच्चों के संभाल कर रखे। कभी भी किसी अनजान व्यक्ति के संपर्क में बच्चों नही आने दे। उन्होंने कहा कि कभी कभी खुद के पहचानने वाले ही इस धंधे में लिप्त होते है। उससे बचने की जरूरत है। अगर गांव में लगातार कोई व्यक्ति आता है और प्रलोभन देता है और अच्छा काम दिलाने का वादा करता है तो उसका सत्यापन करे। इस तरह के कारनामे करने वाले आरोपी गांव के भोले भाले लोगों को अपनी बातों में उलझा कर इस काम को अपना व्यवसाय बना रखा है। उस व्यक्ति पर कोई शक शंका लगे तो उसे चिन्हित कर स्थानीय थाना को तुरंत सूचना दे,ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गांव के जागरूक व्यक्ति ही मानव तस्करी को लेकर ग्रामीणों को जागरूक कर बेहतर समाज का निर्माण करने में भागीदारी निभा सकते है। जन जागरूकता से ही इसे पूरी तरह से रोका जा सकता है।