चार बार लगातार हार के बाद नहीं रुके और पांचवीं बार मिली एमटी राजा को फतेह
राजमहल के साथ साथ बोरियो और बरहेट भी झामुमो के खाते में, झामुमो की ऐतिहासिक जीत
साहिबगंज: वर्ष 2024 का झारखंड विधानसभा चुनाव इंडिया गठबंधन के लिए ऐतिहासिक जीत रहा, झारखंड में गठबंधन ने इस बार 56 सीट पर जीत का परचम लहराया।
पांचवीं बार में एमटी राजा को मिली सफलता:
वहीं झारखंड के साहिबगंज जिले का एक नंबर सीट राजमहल, दो नंबर सीट बोरियो, तीन नंबर सीट बरहेट तीनों के तीनो सीट झामुमो के खाते में गया। बता दें कि राजमहल 01 सीट पर अधिकतम बार भाजपा का कब्जा रहा है, और यह सीट भाजपा का सिक्योर सीट माना जाता रहा है, लेकिन भाजपा के किले को भेदने में इस बार झामुमो सफल रही और झामुमो उम्मीदवार मो० ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा, जो पांचवीं बार अपनी जीत को दर्ज कराने में सफल रहे, और भाजपा विधायक सह उम्मीदवार अनंत ओझा को तकरीबन 43.4 हजार वोट से मात देते दिखें। बता दें कि 21 राउंड की गिनती में एमटी राजा ने कुल 140176 वोट प्राप्त किया। वहीं भाजपा उम्मीदवार अनंत ओझा ने 96744 वोट लाया।
राजमहल में गंगा पुल और साहिबगंज में एयरपोर्ट बनाना होगी पहली प्राथमिकता: एमटी राजा
वहीं जीत के बाद एमटी राजा ने अपने जीत का श्रेय जनता और कार्यकर्ता के साथ साथ गठबंधन के तमाम दलों के प्रतिनिधि को दिया, जिन्होंने लगातार 45 दिनों तक लगातार चुनावी मैदान में डटे रहे। कहा कि यह उनकी जीत है। उन्होंने कहा अब काम करने की बारी है, सबसे पहले राजमहल मानिकचक के बीच गंगा पुल का निर्माण करवाया जाएगा, इसके बाद साहिबगंज में एयरपोर्ट बनेगा। इसके बाद क्षेत्र में सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा को बेहतर करने का कार्य करेंगे।
बोरियो में पहली बार में ही धनंजय सोरेन ने कर ली फतह:
बोरियो विधानसभा सीट लगभग झारखंड मुक्ति मोर्चा का ही गढ़ माना जाता रहा है। इसी का असर 2024 के विधानसभा चुनाव में देखने को मिला, और झामुमो उम्मीदवार धनंजय सोरेन, जिसपर झामुमो ने एक नए प्रत्याशी पर भरोसा जताया, और भारी मतों से जीत दर्ज किए। वहीं धनंजय सोरेन ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा उम्मीदवार लॉबिन हेंब्रम को करारी मात दी। इस चुनाव में धनंजय सोरेन ने कुल 97317 मत प्राप्त किया, वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा उम्मीदवार लॉबिन हेंब्रम ने 78044 मत प्राप्त किए। और लॉबिन हेंब्रम को धनंजय सोरेन ने 19273 मतों से करारी मात दी।
बरहेट सीट पर हेमंत सोरेन का कब्जा रहा बरकार:
बरहेट विधानसभा सीट पर लगातार हेमंत सोरेन का दबदबा बना रहा। और इस चुनाव में 95612 वोट लाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा उम्मीदवार गेमलियम हेंब्रम को 39791 वोट से करारी मात देते दिखें। वहीं भाजपा उम्मीदवार गेमलियम हेंब्रम को 55821 वोट मिला। वहीं हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने कहा कि जनता के केंद्र सरकार और भाजपा के चुनावी षडयंत्र को करारा जवाब अपने वोट से दिया है। संथाल के साथ साथ झारखंड में दोबारा पूरे दमखम के साथ सरकार बनने जा रही है। जनता का पूर्ण समर्थन मिला, कार्यकर्ता ने बखूबी अपनी भागीदारी निभाई, सभी को तहेदिल से धन्यवाद करता हूं, यह जीत जनता और कार्यकर्ता की जीत है।