फोटो कैप्शन: निवर्तमान बीडीओ से पदभार लेते नए बीडीओ
उधवा/साहेबगंज : नए बीडीओ के रूप में शुक्रवार को जयंत तिवारी ने प्रखंड कार्यालय में योगदान देकर पदभार संभाल लिया। निवर्तमान बीडीओ विशाल पाण्डे से औपचारिक रूप से पदभार लिया। इससे पहले जयंत तिवारी गृह जिला चतरा में ग्रामीण विकास विभाग के पद पर कार्यरत थे। नव पदस्थापित बीडीओ ने कार्यालय कर्मियों से मुलाकात कर परिचय प्राप्त किया। नव पदस्थापित बीडीओ जयंत तिवारी ने बताया कि सरकार के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप सभी कार्यों का समय पर निष्पादन करना, जन समस्याओं को शीघ्र निष्पादन करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने का कार्य काफी तत्परता से किया जाएगा। आगे कहा कि सरकारी कार्यों में लापरवाही और अराजकता कभी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनता की समस्याओं के लिए हमेशा उपलब्ध रहूंगा और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करूंगा। साथ ही उन्होंने आगामी दुर्गा पूजा को देखते हुए विधि व्यवस्था संधारण में वरीय अधिकारियों से प्राप्त निर्देश का पालन करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने प्रखंड कर्मियों से अपना-अपना काम समय पर पूरा करने की अपील की। कहा कि कहीं से कोई शिकायत नहीं मिलना चाहिए। वही बीडीओ के पदभार ग्रहण करते ही जनप्रतिनिधियों का तांता लग गया और लोगों ने बुके देकर बीडीओ का जोरदार स्वागत किया। वही जनप्रतिनिधियों ने अपने समस्याओं से बीडीओ को अवगत कराया।