बिना सूचना के अनैतिक रूप से दो दो बार एसएमसी की बैठक हुई है रद्द : अभिभावक
उधवा/साहेबगंज : प्रखंड क्षेत्र के उत्तरी सरफराजगंज पंचायत अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय फुदकीपुर में शुक्रवार को होने वाली विद्यालय प्रबंधन समिति की पुनर्गठन की बैठक को किसी कारण वश रद्द कर दी गई। हालाकी बैठक रद्द होने से अक्रोशित अभिभावक कुछ देर तक विरोध प्रदर्शन किया। अभिभावक बैठक कराने की जिद पर अड़े थे। जानकारी के अनुसार राजकीय मध्य विद्यालय फुदकीपुर में शुक्रवार को विद्यालय प्रबंधन समिति की पुनर्गठन को लेकर बैठक की तिथि निर्धारित की गई थी। जहां बीआरपी बैद्यनाथ ठाकुर को पर्यवेक्षक बनाया गया था।उधर बैठक में बच्चों के अभिभावकगण भी शामिल हुए थे। इस दौरान बैठक किसी कारण वश रद्द कर दिया गया। उधर बैठक रद्द होते ही अभिभावक आक्रोशित हो गए और विरोध जताने लगे। अभिभावकों ने बताया कि बिना सूचना दिए बार बार अनैतिक रूप से बैठक को रद्द कर दिया जा रहा है। हमलोग मजदूर होने के कारण सभी अपने काम काज को छोड़कर बैठक में शामिल होते है। इसके बावजूद बैठक को रद्द कर लोगों को बेवजह परेशान किया जा रहा है। आगे बताया कि एसएमसी की पुनर्गठन को लेकर पिछले 26 सितंबर को तिथि निर्धारित की गई थी और किसी कारणवश उस बैठक को भी रद्द कर दी गई थी। शुक्रवार को बैठक कराने की बात कही गई तो किसी ने उन लोगों की एक न सुनी।
क्या कहते है पर्यवेक्षक सह बीआरपी
इस संबध में पर्यवेक्षक सह बीआरपी बैद्यनाथ ठाकुर से दूरभाष पर संपर्क किए जाने पर उन्होंने बताया कि उधवा सीओ पवन कुमार को प्रतिवेदन सौंपा गया हैं। बहुत जल्द विद्यालय प्रबंधन समिति की पुनर्गठन को लेकर बैठक की जायेगी।