झारखंड प्रदुषण बोर्ड व जिलाधिकारी को दाखिल करना है फ्रेश एफिडेविट,ईडी द्वारा दाखिल हलफनामे पर भी होगी बहस
साहिबगंज।चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता सह पर्यावरण प्रेमी सैयद अरशद नसर द्वारा एतिहासिक राजमहल पहाड़ को बचाने व अवैध रूप से संचालित सभी स्टोन क्रशर व माईंस बंद करने व अवैध रूप से वनों को काटने को लेकर एनजीटी इस्टर्न जोन कोलकाता में दायर याचिका संख्या क्रमशःओए 108/23 व ओए 23/17 की सुनवाई बुधवार को जुडिशियल मेंबर जस्टिस बी.अमित स्टालेकर व एक्स्पर्ट मेंबर डा.अरूण कुमार की पीठ दिन के 10:30 बजे से करेगी.सुनवाई पुर्व झारखंड राज्य प्रदुषण बोर्ड को फ्रेश शपथपत्र दाखिल कर बताना है कि अब तक किन किन पत्थर माफियाओं के ख़िलाफ़ कितना कितन पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति जुर्माना लगाया गया और किन किन लोगों ने कितना कितन जुर्माना राशि जमा कराया साथ ही ये भी बताना है कि अब तक पत्थर माफियाओं के ख़िलाफ़ क्या क्या कार्रवाई हुई है.ईडी द्वारा दाखिल हलफनामे पर भी बहस होने की संभावना है.लकड़ी माफियाओं के ख़िलाफ़ दर्ज मामले में जिलाधिकारी को शपथपत्र दाखिल कर एनजीटी को बताना है कि कुल कितने पेड़ कौन कौन से प्रजाति के किसके अनुमति से काटे गए.सुनवाई में भाग लेने के लिए याचिकाकर्ता अरशद नसर कोलकाता पहुँच गए हैं.बुधवार को होने वाली सुनवाई पर पत्थर व लकड़ी माफियाओं समेत पुलिस प्रशासनिक पदाधिकारियों की नजरें टिक गईं है.