प्रदेश में सरकार बनते ही झारखंड में लागू होगा एनआरसी: हेमंता विश्वशर्मा
परिवर्तन यात्रा के सफल आयोजन के विधि व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा
राज्यसभा सांसद, विधायक समेत अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने किया भव्य स्वागत
साहिबगंज: असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वशर्मा गुरुवार की शाम को हेलीकॉप्टर के माध्यम से साहिबगंज पहुंचे। बता दें कि 20 सितंबर यानी आज शुक्रवार को देश के गृह मंत्री अमित शाह झारखंड के साहिबगंज जिले से परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ करेंगे। और प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव का आगाज करेंगे। गृह मंत्री के आगमन से पूर्व असम के मुख्यमंत्री हेमंता विश्वशर्मा ने साहिबगंज पहुंचकर विधि व्यवस्था का जायजा लिया, पुलिस लाइन के मोदी मैदान में बने विशाल जनसभा स्थल का निरीक्षण किए, साथ ही मौके पर मौजूद राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, विधायक अनंत ओझा समेत तमाम भाजपाई नेताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
भाजपा का सरकार बनते ही राज्य में लागू होगा एनआरसी: हिमंता विश्वशर्मा
वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वशर्मा कहा है कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने पर संताल परगना क्षेत्र में एनआरसी लागू कर बांग्लादेशी घुसपैठिए को निकाल बाहर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कैसे आदिवासीयों की जनसंख्या में घटोती हो रही है और एक विशेष समुदाय की आबादी इस क्षेत्र में अप्रत्याशित ढंग से बढ़ रही है, यह गंभीर चिंता विषय है। जिसपर मौजूदा हेमंत सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है, जबकि हाईकोर्ट ने माना है की संथाल में बांग्लादेशी घुसपैठिए हावी है। बांग्लादेशी घुसपेठियों को चिह्नित कर बाहर करना अब समय का तकाजा है। कहा कि अभी झारखंड में भाजपा की सरकार नहीं है। ऐसे में बांग्लादेशी घुसपैठिए पर कार्रवाई करने में कई तरह की परेशानी आ रही है। जैसे ही विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी, एक-एक बांग्लादेशी घुसपैठिए को चिह्नित कर देश से निकाल बाहर किया जाएगा। उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में हमारा खासकर दो मुद्दा काफी अहम है, जिसमें पहला हेमंत सरकार का वादा खिलाफी कार्य और घुसपैठ का मुद्दा सबसे बड़ा अहम मुद्दा है। इसके अलावा भी कई मुद्दा है, जिसपर प्रदेश की जनता को जागरूक करने के लिए देश के गृह मंत्री अमित शाह पूरे प्रदेश के लिए परिवर्तन यात्रा का साहिबगंज से शुभारंभ करेंगे। और विशाल जनसभा में शामिल होंगे।
मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि भाजपा की ओर से कौन मुख्यमंत्री का चेहरा होगा, जल्द ही स्पष्ट हो जाएगा, फिलहाल प्रदेश के सभी जनता मुख्यमंत्री का चेहरा हैं। कहां की इस परिवर्तन यात्रा के बाद झारखंड में जरूर परिवर्तन देखने को मिलेगा और आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रदेश के सभी विधानसभा सीटों पर अपना परचम लहराएगी।
मुख्यमंत्री का हुआ भव्य स्वागत:
असम के मुख्यमंत्री हेमंता विश्वकर्मा रांची से हेलीकॉप्टर के माध्यम से साहिबगंज जिला मुख्यालय के पुलिस लाईन मैदान पहुंचे, जहां पर मौजूद राजमहल विधायक अनंत ओझा, पूर्व विधायक लॉबिन हेंब्रम, पूर्व विधायक ताला मरांडी, किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री बजरंगी प्रसाद यादव, जिलाध्यक्ष उज्ज्वल मंडल, वरिष्ठ भाजपा नेता गणेश तिवारी समेत अन्य ने मुख्यमंत्री हेमंता विश्वशर्मा को अंग वस्त्र और बुके देकर उनका स्वागत किया। और साहिबगंज पहुंचते ही पुलिस लाइन स्थित मोदी मैदान में आयोजित कार्यक्रम स्थल का जायजा लिए और कई दिशा निर्देश भी दिए।
विधायक अनंत ओझा ने कहा:
विधायक अनंत ओझा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 20 सितंबर को पूरे प्रदेश में होने वाली परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ साहिबगंज जिले से होना है, और इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए देश के गृह मंत्री अमित शाह का आगमन हो रहा है, जिनके द्वारा साहिबगंज जिले के बरहेट के भोगनाडीह में सिदो कान्हु, चांद भैरव को नमन कर परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ करेंगे। उसके उपरांत साहिबगंज स्थित पुलिस लाइन के मोदी मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। कहा कि जनसभा में राजमहल और बोरियो विधानसभा क्षेत्र के करीब 700 बूथों के भाजपाई कार्यकर्ताओं को इस जनसभा में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे।
झारखंड के प्रदेशवासियों को हेमंत सरकार ने ठगा: दीपक प्रकाश
राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने मीडिया को बताया कि पूरे प्रदेश में हेमंत सोरेन की सरकार ने प्रदेशवासियों को ठगने का काम किया है। घोषणा पत्र के अनुसार ना ही नव विवाहिता को सोने का सिक्का मिला, ना ही बुजुर्ग महिलाओं को ढाई हजार का पेंशन मिला, ना ही युवाओं को बेरोजगारी भत्ता मिला, जॉब के नाम पर कई युवाओं की मौत भले ही हो गई, हेमंत सोरेन की सरकार ने सिर्फ और सिर्फ प्रदेश में अवैध पत्थर खनन, बालू खनन के साथ-साथ यहां के खनिज संपदा को इंडी गठबंधन की सरकार ने लूटने का काम किया। इस बार पूरे प्रदेश में परिवर्तन की बारी है।