उधवा। प्रखंड के चांदशहर पंचायत अंतर्गत मदरसा मुफ्ताहुल उलूम की तरक्की हेतु आगामी 7 फरवरी को आयोजित एक दिवसीय जलसा को सफल बनाने के लिए एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष एमामुल शेख ने किया। बैठक में मदरसा कमिटी के सदस्य व स्थानीय गणमान्य लोग शामिल हुए। बैठक में जलसा को सफल बनाने के लिए चर्चा हुई। इस दौरान अध्यक्ष एमामुल शेख ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी 7 फरवरी को मदरसा मुफ्ताहुल उलूम की तरक्की को लेकर एक दिवसीय जलसा का आयोजन किया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि उक्त जलसा में प्रधान वक्ता के रूप में किशनगंज बिहार के मोजिबुर रहमान साहिब, विशेष वक्ता अब्दुश शकूर रहीमी भोजपुरी साहिब अररिया(बिहार) के अलावा झारखंड पश्चिम बंगाल समेत कई राज्य के उलमाए केराम उपस्थित रहेंगे। मौके पर सचिव महबूब आलम, कोषाध्यक्ष इस्राफील शेख, मौलाना हकीम शेख, जैनुल आब्दीन शेख, केशरूल शेख, जहांगीर शेख, जाज़ुल शेख, मस्कूर शेख, बरकत शेख, मोजाहिर शेख, रब्बुल खान, इसताव अली(गोदु), हजरत शेख, इच्फार खान, इसताव खान, शब्बार शेख, सरबर शेख, दारा शेख, कौशर शेख, साहेब शेख, हसमत शेख, अतरुल शेख, हाफिजुद्दीन शेख, मुजम्मिल शेख, आनारुल शेख आदि उपस्थित थे।




