साहिबगंज: शहर के प्रमुख मंदिरों में शामिल बायसी माँ काली मंदिर से चोरी की एक और वारदात सामने आई है। मंदिर में स्थापित माँ काली की प्रतिमा के दोनों पैरों से पायल सहित अन्य आभूषण चोरी कर लिए गए। हैरानी की बात यह है कि चोरी की पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

घटना की सूचना मंदिर समिति द्वारा पुलिस प्रशासन को दे दी गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की छानबीन में जुटी है। उल्लेखनीय है कि इसी मंदिर में पिछले वर्ष भी दो बार चोरी हो चुकी है, जिसमें चांदी का मुकुट और अन्य आभूषण गायब हुए थे, लेकिन अब तक न तो चोर पकड़े जा सके हैं और न ही आभूषण बरामद हो पाए हैं।

लगातार साहिबगंज जिले के विभिन्न मंदिरों में हो रही चोरी की घटनाओं से श्रद्धालुओं में रोष है। श्रद्धालुओं ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द ऐसे चोरों पर सख्त कार्रवाई की जाए और मंदिरों की सुरक्षा के लिए स्थायी पुलिस पैनल व निगरानी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।




