राजमहल। राजमहल थाना क्षेत्र के मंडई स्थित एक गैरेज में बुजुर्ग की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। बुधवार की रात गैरेज में गला रेतकर की गई हत्या के इस सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त आरी भी बरामद कर ली है। मामले को लेकर गुरुवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) राजमहल विमलेश कुमार त्रिपाठी ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता कर घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया था। गठित टीम ने त्वरित अनुसंधान करते हुए मंडई थाना क्षेत्र के बेगमपुरा निवासी इरफान शेख उर्फ फारूख शेख (22) को हिरासत में लिया गया। पुलिस की सख्त पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आरी को भी बरामद कर लिया गया है। इस संबंध में राजमहल थाना कांड संख्या 01/26, धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त को गुरुवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। छापामारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजमहल विमलेश त्रिपाठी, पुलिस निरीक्षक राजमहल प्रभाग राजीव रंजन, राजमहल थाना प्रभारी हसनैन अंसारी, राधानगर थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज, तीनपहाड़ थाना प्रभारी मृत्युंजय पाण्डेय, पुअनि ओम प्रकाश चौहान, पुअनि शम्भु शंकर सिंह, सअनि मो. जमील सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।




