23 किसानों ने भरा आवेदन, 0% ब्याज पर दो लाख तक ऋण की दी गई जानकारी
उधवा। प्रखंड सभागार कक्ष में बुधवार को जनसेवक सह प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी ओम प्रकाश की अध्यक्षता में कृषक मित्रों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में बीटीएम, एटीएम, कृषक मित्रों के साथ स्थानीय किसानों ने भाग लेकर सरकार की कृषि योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान एटीएम सत्येंद्र यादव ने बताया कि वर्ष 2025-26 के लिए किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) योजना के अंतर्गत किसानों से आवेदन भरवाए गए। इस अवसर पर कुल 23 किसानों का केसीसी आवेदन भरा गया। वहीं जिन किसानों के आवेदन प्रक्रिया में लंबित थे, उन्हें 20 जनवरी तक आवेदन पूर्ण कर जमा करने का निर्देश दिया गया। बैठक में किसानों को जानकारी दी गई कि सरकार की ओर से 0 प्रतिशत ब्याज पर दो लाख रुपये तक का ऋण किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। यह राशि सीधे किसानों के केसीसी खाते में जमा की जाएगी, जिससे किसान अपनी आवश्यकता अनुसार कभी भी निकासी कर सकेंगे। बताया गया कि रबी फसल मौसम के लिए दो लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध होगा, जिसे अगली रबी फसल के समय वापस जमा करना होगा। इसके साथ ही खरीफ फसल के मौसम में भी इसी तरह ऋण सुविधा प्रदान की जाएगी, जिसमें निर्धारित समय पर राशि लौटानी होगी। मौके पर बीटीएम मुशर्रफ नसर, कृषक मित्र अवनीत सिंह, सलाउद्दीन शेख, राजकुमार ठाकुर, प्रतुल मंडल, विक्रम सरकार, सुनील मुर्मू सहित किसान केशरुल शेख, सनवार शेख एवं अन्य किसान उपस्थित थे।









