Sahibganj: यात्रियों की सुविधा और आरामदायक सफर को ध्यान में रखते हुए मालदा रेल मंडल ने साहिबगंज–हावड़ा–साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस में एसी सीटिंग कोच जोड़ने का निर्णय लिया है। यह व्यवस्था 05 जनवरी 2026 से प्रभावी होगी।
पाँच जनवरी से एसी कोच के साथ रवाना होगी ट्रेन:
ज्ञात हो कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता पंकज मिश्रा ने हाल ही में मालदा रेल मंडल के डीआरएम से मुलाकात कर साहिबगंज–हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस में एक वातानुकूलित सीटिंग कोच लगाए जाने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि इस रूट पर प्रतिदिन यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या अधिक है और एसी सुविधा की लंबे समय से जरूरत महसूस की जा रही थी। पंकज मिश्रा की अपील को स्वीकार करते हुए पूर्व रेलवे के मालदा डिवीजन ने ट्रेन के एक सामान्य द्वितीय श्रेणी (जीएस) कोच को हटाकर उसकी जगह एसी सीटिंग कोच जोड़ने का फैसला लिया है। इसके तहत 13428/13427 साहिबगंज–हावड़ा–साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस अब 5 जनवरी से एसी कोच के साथ अपने नियमित फेरे में रवाना होगी।
रेलवे के अनुसार, एसी कोच जुड़ने से प्रत्येक यात्रा में 73 अतिरिक्त एसी सीटों की सुविधा यात्रियों को मिलेगी, जबकि ट्रेन की कुल कोच संरचना पहले की तरह 20 कोच ही बनी रहेगी।रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह निर्णय यात्रियों की बढ़ती सुविधा संबंधी मांग और दिन के समय की यात्रा को अधिक आरामदायक बनाने के उद्देश्य से लिया गया है, जिससे साहिबगंज, राजमहल और आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा।




