रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बिहार के बांका जिला अंतर्गत ढाका मोड़ स्थित राज्य सरकार के मंत्री संजय प्रसाद यादव के आवास पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की।मुख्यमंत्री दिवंगत मंत्री संजय प्रसाद यादव की माता स्वर्गीय प्राणवती देवी की श्रद्धांजलि सभा एवं शांति भोज में शामिल हुए।इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्वर्गीय प्राणवती देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी और परिजनों से मुलाकात कर उन्हें इस दुःख की घड़ी में ढांढस बंधाया।उन्होंने कहा कि दिवंगत माताजी का जीवन सादगी, संस्कार और परिवार के प्रति समर्पण का प्रतीक रहा है, जिसकी स्मृति सदैव जीवंत रहेगी।मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोकाकुल परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। उन्होंने कहा मरांग बुरु दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।




