उधवा। राधानगर थाना क्षेत्र के उत्तर पलासगाछी गांव में शुक्रवार शाम ग्रामीणों ने अश्लील कार्यक्रमों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए आर्केस्ट्रा कमिटी के एक वाहन को बीच रास्ते में रोक दिया। ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें गुप्त रूप से जानकारी मिली थी कि चूआर में रात के समय चोरी-छुपे अश्लील नृत्य और जुआ का कार्यक्रम करवाने की तैयारी की जा रही है। इसी क्रम में शाम के वक्त आर्केस्ट्रा कमिटी का एक वाहन चूआर की ओर जा रहा था, जिसे लोगों ने मौके पर ही घेर लिया और वापस लौटने का निर्देश दिया। स्थानीय ग्रामीणों ने स्पष्ट किया कि ऐसे कार्यक्रमों से गांव का सामाजिक माहौल बिगड़ रहा है। युवाओं पर इसका गलत असर पड़ रहा है और इलाके में असामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलता है। ग्रामीणों ने कहा कि कई बार आपत्ति जताने के बावजूद कुछ लोग चोरी-छुपे ऐसे आयोजन कराने की कोशिश करते हैं, जिससे समाज में तनाव पैदा होता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में अश्लील कार्यक्रमों पर सख्त रोक लगाई जाए और ऐसे आयोजकों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि गांव का वातावरण शांत और सुरक्षित बना रहे।




