उधवा, साहिबगंज: राधानगर थाना क्षेत्र के मदीया गांव में भैंसा (काड़ा) लड़ाई प्रतियोगिता की आड़ में लाखों का जुआ खुलेआम खेला जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, यहां ‘हब्बा-डब्बा’ नामक जुए का खेल बड़े पैमाने पर चल रहा है, जिससे कई लोग अपनी जमा-पूंजी गंवा रहे हैं।
जुए की लत से कंगाल हो रहे युवा
लखपति बनने के लालच में बड़ी संख्या में लोग जुए के इस दलदल में फंस रहे हैं। परिणाम यह है कि अधिकांश लोग कंगाल हो रहे हैं, जबकि कुछेक लोग मोटी रकम जीतकर और भी ज्यादा लालची हो रहे हैं। नाम न बताने की शर्त पर कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण जुआरी और इसके संचालक बेखौफ होकर यह गोरखधंधा चला रहे हैं। जुए के अड्डे पर दिन भर भीड़ लगी रहती है।
जुआ अड्डा पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा
जुआ खेलने के बहाने आसपास के क्षेत्रों से भी असामाजिक तत्व यहां जुट रहे हैं। इससे क्षेत्र का शांतिपूर्ण और सामाजिक वातावरण खराब हो रहा है। गांव और आसपास के कई युवा इस जुए की लत में बुरी तरह फंस चुके हैं, और हार के कारण कई लोग कर्ज के जाल में भी फंस गए हैं।हाल ही में गांव में भैंसा लड़ाई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, और उसी दिन से यह अवैध जुआ लगातार जारी है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस अवैध जुए पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है। इस मामले पर राधानगर थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी, जिस कारण उनका पक्ष नहीं मिल पाया।




