तिनपहाड़ से सपन कुमार की रिपोर्ट..
तीनपहाड़/साहिबगंज: तीनपहाड़ क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में शनिवार को शिक्षक दिवस बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस खास मौके पर सुबह से ही छात्र-छात्राओं में गजब का उत्साह देखा गया। निजी से लेकर सरकारी विद्यालयों में प्रबंधन की ओर से विशेष साज-सज्जा की गई थी।
तीनपहाड़ उच्च विद्यालय में कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण और केक काटकर उनकी जयंती मनाने से हुई। इसके बाद विद्यालय की छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रभारी लाउस हांसदा ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “शिक्षक और छात्र एक-दूसरे के पूरक हैं। शिक्षक जहां विद्यार्थियों को ज्ञान और संस्कार देते हैं, वहीं विद्यार्थियों की उपलब्धियां ही शिक्षक का सच्चा सम्मान होती हैं। शिक्षक दिवस हमें यह स्मरण कराता है कि हमें अपने गुरुजनों के प्रति सदैव कृतज्ञ रहना चाहिए और शिक्षा के माध्यम से समाज को प्रगतिशील बनाने का संकल्प लेना चाहिए।”
इस अवसर पर शिक्षक संतोष साहा, हिमांशु घोष, जफर अंसारी, महफूजूर रहमान, मेरी मोती हांसदा, नेली आवेंजलिन हांसदा, फीली सितास कांगरी, सत्येंद्र प्रसाद और शहादत हुसैन सहित विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे।