उधवा : राधानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत उधवा-बरहरवा फोरलेन स्थित मोहनपुर में बीते 23 अगस्त को हुए सड़क हादसे में घायल पियारपुर निवासी साउद शेख (32) की मौत इलाज के दौरान हो गई। गंभीर रूप से घायल साउद शेख का इलाज मालदा में चल रहा था, जहां शुक्रवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। मिली जानकारी के अनुसार 23 अगस्त को सीएनजी ऑटो और स्कूटी के बीच जोरदार टक्कर हो गई थी। इस घटना में स्कूटी सवार साउद शेख बुरी तरह जख्मी हो गए थे। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें पहले राजमहल अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए मालदा रेफर कर दिया गया था।घटना के संबंध में मृतक की पत्नी समनुर बीबी ने एक सप्ताह पूर्व ही राधानगर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमे ऑटो चालक पर लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने का आरोप लगाया गया था। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने ऑटो को जब्त कर राधानगर थाना परिसर में सुरक्षित रखा है। इधर, मौत की सूचना मिलते ही राधानगर थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने आवश्यक दस्तावेज व सूचना ईमेल के जरिए मालदा इंग्लिश बाजार थाना पुलिस को भेजा। इसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया।परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।




