भारतीय वैश्य महासभा की बैठक में नई जिला समिति गठित, स्वागत समारोह में किया गया सम्मान
साहिबगंज: भारतीय वैश्य महासभा की एक बैठक सह स्वागत समारोह एल.सी. रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला प्रभारी अरविंद कुमार गुप्ता ने की। बैठक में उन्होंने कहा कि संगठन की ओर से झारखंड के सभी जिलों में समितियों को पुनर्गठित और सक्रिय करने का निर्णय लिया गया है। साहिबगंज जिला समिति में लंबे समय से संगठनात्मक गतिविधियां शिथिल थीं। इसे देखते हुए नई कमेटी का गठन किया गया। इस दौरान सर्वसम्मति से रणधीर प्रसाद को जिला अध्यक्ष, रोहित कुमार गुप्ता को जिला उपाध्यक्ष, श्रवण कुमार मोदी को जिला सचिव और ज्योतिष कुमार गुप्ता को जिला कोषाध्यक्ष चुना गया। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र भी सौंपा गया।

स्वागत समारोह में नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ सम्मान
बैठक के बाद आयोजित स्वागत समारोह में सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पदाधिकारियों ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, उस पर वे ईमानदारी और निष्ठा के साथ खरा उतरने की कोशिश करेंगे। सभी ने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर कुमार गुप्ता, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सतीश चंद्र गुप्ता और जिला प्रभारी अरविंद कुमार गुप्ता के प्रति आभार जताया।
इस अवसर पर डॉ. विनोद कुमार साह, अनुराग राहुल, बासुकीनाथ साह, बृजमोहन केसरी, मिथुन कुमार, अनिल कुमार गुप्ता, सुरेश कुमार गुप्ता, अजय कुमार गुप्ता सहित वैश्य समाज के दर्जनों सदस्य मौजूद थे।