धार्मिक सौहार्द के साथ निकलेगा चेहल्लुम का जुलूस: कमिटी
तीनपहाड़ से सपन कुमार की रिपोर्ट:
तीनपहाड़/साहिबगंज: मुस्लिम समुदाय के महत्वपूर्ण पर्व चेहल्लुम को लेकर सोमवार देर शाम तीनपहाड़ स्थित इमामबाड़ा में एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में चेहल्लुम कमिटी का गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से विभिन्न पदाधिकारियों का चयन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता हुसैन अंसारी ने की, मुहर्रम खर्च पर हुई चर्चा:
बैठक की अध्यक्षता मोहम्मद हुसैन अंसारी ने की। मुहर्रम के आय-व्यय पर चर्चा के बाद चेहल्लुम कमिटी का गठन किया गया। इस दौरान उपस्थित सदस्यों ने बीते आयोजन की समीक्षा करते हुए आने वाले चेहल्लुम पर्व को और भी भव्य बनाने पर सहमति जताई।
अखाड़ा इंचार्ज व खलीफा भी तय, पुराने पदाधिकारी बने रहेंगे
कमिटी ने अखाड़ा इंचार्ज के तौर पर शाहिद रिजवी, मो. राजू, मो. पप्पू, मो. समसीर, महताब अंसारी और खलीफा मो. राशिद को जिम्मेदारी सौंपी। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि मुहर्रम कमिटी के जो भी पदेन सदस्य हैं, वे चेहल्लुम कमिटी में भी बने रहेंगे। मुहर्रम के आय-व्यय पर चर्चा के बाद चेहल्लुम कमिटी का गठन किया गया, जिसमें मोहम्मद हुसैन अंसारी और मोहम्मद नाजिम अंसारी उर्फ लड्डू को संरक्षक बनाया गया।
वहीं, मो. नुरुल अमीन को अध्यक्ष, फिरोज राजा और शंभु भगत को उपाध्यक्ष, मो. जमीर अंसारी को सचिव, जबकि मो. तनवीर और मो. मुजम्मिल को संयुक्त सचिव चुना गया। इसके अतिरिक्त, मो. मनौवर खान और मो. समसीर अंसारी को उपसचिव, मो. सद्दाम अंसारी को कोषाध्यक्ष और मो. शकील अंसारी को सह कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। वहीं बैठक में निर्णय लिया गया कि चेहल्लुम की छोटी अखाड़ा 17 अगस्त और बड़ी अखाड़ा 18 अगस्त को निकाली जाएगी। इस दौरान सामूहिकता और अनुशासन के साथ त्यौहार मनाने का आह्वान किया गया।