कमिटी के सदस्यों ने धूमधाम और आर्कषक ताजिया निकालने का लिया निर्णय
तीनपहाड़/साहिबगंज : आने वाले दिनों में मुस्लिम समुदाय का त्यौहार चेहल्लुम मनाया जाना है इसको लेकर सोमवार देर शाम तीनपहाड़ स्थित इमामबाड़ा में चेहल्लुम कमिटी की एक बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षतामो हुसैन अंसारी ने की।बैठक में बीते त्यौहार मुहर्रम के आय ब्यय पर चर्चा की गई।जिसके बाद सर्वसम्मति से मो हुसैन अंसारी और मो नाजिम अंसारी उर्फ लड्डू को चेहल्लुम कमिटी का संरक्षक तो वही अध्यक्ष मो नुरुल अमीन,उपाध्यक्ष फिरोज राजा,शंभु भगत,सचिव मो जमीर अंसारी संयुक्त सचिव मो तनवीर एवं मो मुजम्मिल, उपसचिव मनौवर खान और मो समसीर अंसारी कोषाध्यक्ष मो सद्दाम अंसारी सह कोषाध्यक्ष मो शकील अंसारी सहित अखाड़ा इंजार्ज शाहिद रिजवी, मो राजू ,मो पप्पू ,मो समसीर,महताब अंसारी और खलीफा मो राशिद को बनाया गया।साथ ही ये भी कहा गया कि जो भी मुहर्रम कमेटी में पदेन पद पर है वे भी रहेंगे।वही बैठक में चेहल्लुम को लेकर छोटी अखाड़ा 17 अगस्त,बड़ी अखाड़ा 18 अगस्त को निकाली जाएगी ओर सभी को साथ मिल जुल कर चेहल्लुम का ये त्यौहार मनाए जाने का निर्णय लिया गया।बैठक में सभी ने एकमत होकर कहा कि पिछले बार से भी ज्यादा इस बार चेहल्लुम पर भब्य और आकर्षक ताजिया का निर्माण किया जाएगा जिसको लेकर कमिटी ताजिया निर्माण करने वाले कारीगरों के साथ एक आवश्यक बैठक जल्द ही करेगी।वही मौके पर मुर्शिद राजा,मो अमीरुल लाला,मो वकार,मो तैयब अंसारी,मो नसीम अंसारी,मो जाकिर हुसैन,असलम,मो चुनु, मो नवाज सौकत,बासु,सहित दर्जनों संख्या में लोग मौजूद थे।
संवाद सहयोगी : सपन कुमार