उधवा: उधवा स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय के पास पिछले कई दिनों से लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं के बाद स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बैरिकेडिंग लगाए हैं। जानकारी के अनुसार राजमहल बरहरवा मुख्य मार्ग ठीक प्लस टू उच्च विद्यालय के सामने से गुजरता है, जिसके चलते स्कूल की छात्राएं विशेष रूप से परेशान थीं। तेज रफ्तार वाहनों के कारण उन्हें सड़क पार करने में भी डर सताता था। सोमवार को इसी स्थान पर एक और हादसा हुआ जब एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में उधवा चौक के एक युवक का पैर टूट गया। पिछले एक सप्ताह में यह इसी जगह पर चौथी बड़ी दुर्घटना घटित हुई। दुर्घटना को लेकर स्थानीय लोगों को चिंता में डाल दिया था। लगातार हो रही इन घटनाओं से चिंतित स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग पर बैरिकेटिंग और स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की थी, ताकि गति को नियंत्रित कर दुर्घटनाओं को टाला जा सके। वही राधानगर थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने लोगों की मांग को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए तत्काल बैरिकेडिंग लगाया।इस दौरान स्थानीय लोगों ने थाना प्रभारी से स्कूल के समय मनचले युवकों की बढ़ती गतिविधियों से किशोरियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। ग्रामीणों की इस मांग पर थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने तत्काल आश्वासन दिया कि अब स्कूल खुलने और बंद होने, दोनों समय पुलिस गश्ती दल तैनात रहेगा। यह गश्ती दल मनचले युवकों पर कड़ी नजर रखेगा और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सक्रिय रहेगा।