सीओ , अंचल निरीक्षक, अंचल भू मापक अमीन व राधानगर पुलिस प्रशासन की कार्यवाई
जमीन को खाली कराने के बाद भी पुनः जमीन को किया जबरन कब्जा
दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति,ग्रामीणों ने डीसी,एसडीओ व सीओ से की कार्यवाई की मांग
उधवा/साहेबगंज : उधवा अंचल अंतर्गत राधानगर पंचायत के महामडन टोला में गंगा नदी के समीप सरकारी जमीन पर दबंग प्रवृति के लोगों के द्वारा अवैध रूप से कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर सैफुद्दीन शेख,उदय मंडल, अब्दुल रहमान, नाबीर शेख, असराफुल शेख, शेनू घोष , नोबारन मंडल, पूर्णिमा देवी, सुकुमार मंडल आदि ग्रामीणों ने उपायुक्त से शिकायत की है। जिसमे बताया है कि राधानगर मौजा में गंगा नदी के छाड़न से बनी जमीन है। उक्त जमीन राधानगर मौजा के जमाबंदी नंबर 330 दाग नंबर 907 में 2 बीघा 3 कट्ठा जमीन सरकारी है। उक्त जमीन में पिछले 20 वर्षों से खेलकूद का मैदान है। उक्त जमीन पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा कई कार्यक्रम होता है। वर्तमान में कुछ दबंग प्रवृति के सफीकुल शेख, भोला गुप्ता, मोतिउर शेख, उजीर शेख, जहरूल शेख ने उक्त जमीन पर बलपूर्वक कब्जा करते हुए कंटीले तार से घेराबंदी कर फसल उगाने का काम करते है। खेलकूद प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम बाधित होने से कई बार संबंधित अधिकारियों को शिकायत भी की गई है। वही उधवा सीओ के कार्यालय से सुनवाई होने पर तीन बार जमीन को खाली करने का नोटिस भी निर्गत हुआ है।इसके बावजूद भी उक्त लोगों ने सीओ के निर्देश व आज्ञा का अवहेलना करते हुए जबरन जमीन को कब्जा कर रखा है। मामले को लेकर उपायुक्त से शिकायत करने पर तत्काल उपायुक्त के निर्देश के आलोक में बुधवार को सीओ, अंचल निरीक्षक, अंचल भू मापक अमीन व राधानगर पुलिस प्रशासन ने कार्यवाई करते हुए जमीन को खाली कराया गया था,लेकिन गुरुवार को पुनः जबरन उक्त जमीन को घेरकर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया। हालाकी मामले को लेकर दोनों पक्षों के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है।