उधवा/साहेबगंज : राधानगर थाना की पुलिस ने छापेमारी कर दुष्कर्म के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसे गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मामले को लेकर सोमवार को पीड़िता नाबालिग के मां ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। दिए शिकायत पत्र में उल्लेख किया था कि 5 मार्च को समय करीब 7 बजे संध्या में उसकी 16 वर्षीय नाबालिग बेटी जो दिमागी विक्षिप्त है, अचानक घर में नहीं है। खोजबीन करने पर घर के पिछे बांसवाड़ा में देखी की गांव के एक 60 वर्षीय व्यक्ति उसकी बेटी को जमीन पर आपत्ति जनक परिस्थिति में लेकर है। छानबीन करने पर पाया कि उस स्थिति में उसकी बेटी के साथ जोर जबरदस्ती हथियार का भय दिखाकर उक्त बलात्कार की घटना को अंजाम दिया है। वहीं मामले को लेकर नाबालिग के मां के बयान पर पुलिस ने राधानगर थाना कांड संख्या 78/25 धारा 126 (2)/127(2)/64(2)(के) एवं 4/6 पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिक दर्ज किया है। पुलिस ने उक्त अभियुक्त को बुधवार देर रात छापेमारी कर उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त को चिकित्सकीय परीक्षण के बाद उसे गुरुवार को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। छापेमारी दल में राधानगर थाना के एसआई हसनैन अंसारी सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे।