क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त करना मेरी प्राथमिकता- विधायक
उधवा, साहेबगंज, राजमहल : राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया.कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक मो ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा,अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. उदय टुडू व झामुमो राजमहल प्रखंड अध्यक्ष अनीसुर रहमान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.इस दौरान विधायक ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा इस तरह का मेला लगाकर लोगों को इलाज व निशुल्क दवा उपलब्ध करा रही है.उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मेला से गरीब व असहाय लोगों का नि:शुल्क इलाज होगा.कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करना मेरी प्राथमिकता है. अस्पताल और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा. राज्य सरकार प्रखंड स्तर पर स्वास्थ्य मेला का आयोजित कर गरीब,असहाय व जरूरतमंद लोगों का इलाज कर निशुल्क दवा वितरण कर रही हैं.आगे कहा कि राज्य सरकार हर विभाग में लगातार मजबूती के साथ विकास कर रही है.वहीं स्वास्थ्य मेला में आंख,नाक,कान जांच केंद्र,प्रयोगशाला केंद्र,परिवार नियोजन केंद्र, आयुष्मान केंद्र,कुपोषण केंद्र,स्तानपान केंद्र,टीकाकरण केंद्र,दांत जांच केंद्र,मलेरिया,कालाजार, फाइलेरिया केंद्र,टीबी,कुष्ठ केंद्र,आयुष्मान कार्ड आदि का स्टॉल लगाया गया.विभिन्न स्टॉलो में लोगों ने बारी-बारी से स्वास्थ्य जांच कराया. जांच के उपरांत लोगों को निःशुल्क दवा दी गई . विधायक ने सभी स्टॉल का निरीक्षण किए. मौके पर मो मारूफ उर्फ गुड्डू जी, मो हेना, डॉ राजकुमार, अमित कुमार, मधुसूदन कुमार ,गौरव कुमार सहित अन्य मौजूद थे.