अनुमंडलीय अस्पताल में होगी कैंसर सहित कई गंभीर बीमारियों की जांच
राजमहल, उधवा,साहेबगंज : अनुमंडलीय अस्पताल राजमहल में बुधवार को एनसीडी क्लीनिक का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक मो ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा व अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ उदय टुडू ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि झारखंड सरकार क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा बहाल करने को लेकर काफी गंभीर है. सकारात्मक सोच के साथ अनुमंडलीय अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं बहाल होगी, जिससे क्षेत्र के लोग स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठा सकेंगे. अनुमंडलीय अस्पताल की उपाधीक्षक डॉ उदय टुडू ने कहा कि एनसीडी क्लीनिक के माध्यम से सर्वाइकल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर हाइपरटेंशन डायबिटीज का जांच किया जाएगा. क्षेत्र के लोग इस जांच के लिए राज्य के बड़े शहर जाते थे अब यह जांच राजमहल में ही उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि आपातकालीन से जुड़ी अस्पताल में सभी दवाएं एवं सामग्री उपलब्ध है.