उधवा,साहेबगंज : राधानगर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना घटी, जहां एक नाबालिग लड़की के साथ घर में घुसकर छेड़खानी और चोरी करने वाले एक युवक को नाबालिग लड़की और उसकी मां ने करेंट देकर हत्या कर दी। यह घटना राधानगर गांव में हुई, जहां पूरे गांव में सनसनी फैल गई।सूचना मिलने पर राधानगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल राजमहल भेज दिया। पुलिस ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है और अन्य बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है।थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडेय ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस कर मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शनिवार को करीब 8 बजे संध्या में सूचना मिली कि राधानगर गांव में किर्ती देवी पति दीपांकर मंडल के घर में एक अज्ञात शव पड़ा हुआ है। पुलिस अधीक्षक के द्वारा इस कार्य में संलिप्त अपराधकर्मियों को पकड़ने और आवश्यक कार्रवाई करने हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजमहल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।इस दौरान पुलिस बलों को लेकर घटनास्थल पर पहुंचा गया। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद शव की पहचान कर स्थानीय लोगों के समक्ष मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट तैयार कर शव को पोस्टमॉर्टम हेतु अनुमंडल अस्पताल राजमहल भेज दिया गया। कांड संख्या 11/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान करते हुए इस घटना में संलिप्त अपराधकर्मियों का पता लगाया गया।उक्त घटना के संबंध में सुराग मिला कि मृतक राजु मंडल दो महीने से किर्ती देवी पति दिपांकर मंडल के घर में घुसकर कुछ सामान चुरा लेता था और उसकी नाबालिग बेटी के साथ छेड़-छाड़ का प्रयास करता था। वहीं 10 जनवरी की रात्रि में अभियुक्त के घर में प्रवेश करने पर अभियुक्त किर्ती देवी और उसकी नाबालिक पुत्री के द्वारा राजू मंडल को बिजली का करंट देकर हत्या कर दी गई।पुलिस ने आरोपित के घर से नंगा तार करीब 5 मीटर जो एक बाँस से लपेटा हुआ है और करीब 1 मीटर निले रंग का कॉपर तार बरामद किया है। इस मामले में आरोपित के विरुद्ध कांड संख्या 11/25 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। घटना को लेकर पुलिस अन्य बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है।छापामारी दल में राधानगर थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडेय, राजमहल थाना प्रभारी गुलाम सरवर, राधानगर थाना के एसआई अनिल कुमार, बिड्डु कुमार साहा, राजमहल थाना, सअनि० हाकिम मूर्मू, राधानगर थाना आदि पुलिस बल मौजूद थे।