उधवा/राजमहल : राजमहल के प्रखंड परिसर एवं उधवा केलाबाड़ी लैंप्स में धान अधिप्राप्ति को लेकर धन करें केंद्र का शुभारंभ रविवार को क्षेत्रीय विधायक मो ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा ने फीता काटकर किया. उन्होंने सभी पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि कृषि योजना से जुड़े किसान हित की सरकार के माध्यम से संचालित सभी योजनाओं का लाभुक किसान को लाभ मिले. किसानों को उनसे जुड़ी सभी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ पहुंचने की दिशा में पदाधिकारी कार्य करें. राजमहल लेंम्पस के सचिव प्रोमित साहा ने कहा कि वर्तमान वर्ष में सरकार द्वारा₹2400 क्विंटल में धन क्रय की राशि तय की गई है. एक किसान 200 क्विंटल तक धान दे सकते हैं. लगभग 100 किसान अपना पंजीकरण राजमहल में करवा चुके हैं. वही केलाबाड़ी के सचिव लवंग साहा ने कहा कि धान अधिप्राप्ति को लेकर लेम्पस के माध्यम से सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. धान अधिप्राप्ति की जा रही है. मौके पर राजमहल सीओ मो यूसुफ सहित अन्य मौजूद थे.
केलाबाड़ी लेंम्पस के नए भवन निर्माण की होगी पहल.
केलाबाड़ी लैंम्पस के जर्जर भवन को देख विभागीय कार्रवाई से जुड़ी जानकारी क्षेत्रीय विधायक मो ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा ने प्राप्त की. संचालकों ने कहा कि विभाग को इसकी जानकारी दी गई है. विधायक जी की ओर से आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही संबंधित विभाग को भवन निर्माण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया जाएगा.