अब तक एक गाय व एक बछड़ा की हो चुकी मौत : पशुपालक, विद्युत प्रवाहित तार को दुरुस्त नहीं करने पर कभी भी घट सकती है बड़ी दुर्घटना
उधवा/साहेबगंज : राधानगर थाना क्षेत्र के मध्य पियारपुर पंचायत के मजीद टोला गांव में बुधवार को बिजली की करेंट के चपेट में आने से एक गाय की बछड़े की मौत हो गई। इस घटना में पशुपालक को हजारों का नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि बीते दिन भी नूरा शेख की एक दुधारू गाय इसी बिजली के चपेट में आकार मरी थी। यह दूसरी घटना उसके साथ घटी है। मिली जानकारी के अनुसार पशुपालक नूरा शेख की मवेशी (बछड़ा) घर से कुछ दूरी की फासले पर लगे ट्रांसफार्मर के पास घास चरने के लिए गई थी। बताया जा रहा हैं कि ट्रांसफार्मर के बिजली पोल में लगे आर्थीन की तार में विद्युत प्रवाहित हो रही थी। जिसके चपेट में आने से बछड़ा की मौत हो गई। पशुपालक नूरा शेख ने बताया कि बीते दिन उसके एक गाय की इसी तार के चपेट में आने से मौत हुई थी। दूसरी घटना में उसकी बछड़ा की भी मौत हो गई। इस घटना में उसे काफी आर्थिक क्षति पहुंची है। उन्होंने आगे बताया कि घटना को लेकर बिजली विभाग की सूचना दी गई थी। बिजली विभाग के कर्मियों द्वारा आर्थिन के तार पर तत्काल सुरक्षा को लेकर प्लास्टिक लगाया गया था। उन्होंने आगे बताया कि समय रहते अगर कोई पहल नहीं की गई तो किसी की हताहत होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। वही पीड़ित पशुपालक ने विभाग से अविलंब विद्युत प्रवाहित तार को दुरुस्त करने करने की मांग की है।