पूजा पंडालों में डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से रहेगी पाबंदी उधवा/
उधवा/साहिबगंज : आगामी दुर्गा पूजा पर्व में विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर राधानगर थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक राजमहल एसडीओ कपिल कुमार व एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी के संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में पूजा कमेटी के सदस्य, जनप्रतिनिधि, गणमान्य लोग शामिल हुए। इस दौरान दुर्गापूजा पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई।
पूजा पंडालों में पुलिस बलों व दंडाधिकारी रहेंगे तैनात : एसडीओ
इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए एसडीओ कपिल कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान सभी पूजा पंडालों पर दण्डाधिकारी तथा पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी। पर्व में उपद्रवियों के द्वारा अगर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जा रही हो तो पुलिस प्रशासन को सूचना दे ऐसे लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने लोगों से शांतिपूर्वक दुर्गा पूजा का त्योहार मनाने की अपील की।
सोशल मीडिया पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर : एसडीपीओ
वही एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडीओ व फोटो पोस्ट न करे,सोशल मीडिया पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। कहा कि पूजा पंडालों पर डीजे पर पूर्ण रूप से पाबंदी रहेगी। उन्होंने लोगों से प्रेम व उत्साह के साथ दुर्गा पूजा मनाने की अपील की।
अशांति फैलाने वाले असमाजिक तत्वों पर रहेगी विशेष नजर : थाना प्रभारी
राधानगर थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडेय ने कहा कि पर्व के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना न घटे इसके लिए थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष गश्ती दल का गठन किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि दुर्गापूजा में अशांति फैलाने वाले असमाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जाएगी। किसी भी तरह के अशांति फैलाने वाले लोगों को बक्शा नही जाएगा। पर्व में अशांति फैलाने वाले असमाजिक तत्वों की जानकारी मिलते ही थाने को तत्काल सूचित करें ताकि उस पर ससमय कार्रवाई की जा सके।डीजे पर पूर्ण रूप से पाबंदी रहेगी।
बैठक में मुख्य रूप से पुलिस प्रशासन के अलावा कई लोग थे शामिल
मौके पर पुलिस अवर निरीक्षक हसनैन अंसारी ,इंस्पेक्टर श्यामलाल हांसदा, बीडीओ विशाल पांडे, सीओ पवन कुमार,जियाउल हक, सुनील प्रमाणिक, धर्मराज मंडल, विक्रम सरकार, विश्वजीत मंडल, निमाइ मंडल, कलाचांद घोष, शिवानंद शाह, अरुण मंडल, उत्तम शाह,राहुल भगत,सानू भगत,दीपक शाह आदि थे।