उधवा/साहेबगंज : उधवा प्लस टू उच्च विद्यालय में मंगलवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जनजागरण में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से स्वच्छता अभियान चलाकर श्रमदान किया गया। इस दौरान बीडीओ विशाल पांडे व स्कूल के अध्यापकों ने स्कूल परिसर में श्रमदान,पौधा रोपण,हाथ धुलाई कार्यक्रम आयोजित कर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया। बीडीओ विशाल पांडे ने कहा कि हमे अपने शरीर घर व कार्यक्षेत्र में साफ सफाई रखना बहुत आवश्यक है। हम लोगों को होम वाली अधिकतर बीमारियां सफाई की अनदेखी के कारण होती है। इसलिए हम सभी को स्वच्छता के पार्टी जागरूक होकर स्वाथ्य राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान करना चाहिए। वही बीडीओ विशाल पांडे व स्कूल के अध्यापकों ने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की गई। वही कार्यक्रम के अंत में बीडीओ ने उपस्थित लोगों को स्वच्छता ही सेवा के तहत शपथ भी दिलाया गया।