उधवा/साहेबगंज : साहेबगंज जिला के मनरेगा कर्मचारी संघ के कर्मियों ने बुधवार को राजमहल के वरीय जेएमएम नेता मो ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा जी से मुलाकात की। इस दौरान मनरेगा कर्मी में साहेबगंज जिला के विभिन्न प्रखंड से ग्राम रोजगार सेवक,लेखा सहायक ,कंप्यूटर सहायक, कनीय अभियंता और प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अहले सुबह एमटी राजा से मिलकर अपनी मांगों के बारे में विस्तृत रूप से बताया। सभी कर्मियों ने बताया की पूरे झारखंड राज्य भर करीब 5600 मनरेगा कर्मी विगत 22 जुलाई 2024 से लगातार 73 दिन से अपनी चिर लंबित मांग की पूर्ति हेतु अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। सभी ने कहा कि इस महगाई की दौर पर बहुत ही अल्प मानदेय पर हम लोग सरकार की महत्वकांक्षी योजना को धरातल पर उतारने का कार्य करते है। कोरोना महामारी के कठिन समय भी मजदूरों को कार्य दे कर उनकी आजीविका में मदद की थी लेकिन आज 73 दिन बीत जाने के बाद भी सरकार और विभाग के द्वारा मनरेगा कर्मी की मांग पर कोई उचित पहल नहीं की जा रही है। इस पर एमटी राजा जी ने सभी को विश्वास दिलाया कि वो शीघ्र ही मुख्यमंत्री जी से आप लोगो के समर्थन के लिए मांग पर विचार करने का अनुरोध करेंगे। इस पर उन्होंने त्वरित पहल करते हुए विभाग के मंत्री ग्रामीण विकास मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी और सचिव से भी वार्ता कर मनरेगा कर्मियों के मांग पर सार्थक पहल करने का अनुरोध किया। इस दौरान बीपीओ सत्यप्रकाश कुमार, मो सोहर वर्दी, गगन बापू, असरफ अली, मो माउद आलम , जावेद इकबाल, निरंजन ओझा, अरुण उपाध्याय, गोपाल कुमार ,महताब आलम, मो अब्दुल्ला, हफीजुर रहमान, मनीष कुमार, सहित अन्य मनरेगा कर्मी उपस्थित थे।