तालझारी/साहिबगंज: प्रखंड क्षेत्र के मोती झरना क्षेत्र में एनएच-80 चौड़ीकरण कार्य के दौरान संवेदक की लापरवाही लगातार बढ़ती जा रही है। सड़क निर्माण स्थल पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव नहीं होने से धूल का घना गुबार उठ रहा है। इससे न सिर्फ आसपास के ग्रामीण परेशान हैं, बल्कि सड़क से गुजरने वाले मुसाफ़िरों, खासकर बाइक सवारों को भारी जोखिम का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बड़ी गाड़ियों के पीछे चलने पर धूल का ऐसा अंबार उठता है कि आगे का रास्ता दिखना तक मुश्किल हो जाता है, जिससे हादसे की आशंका हर समय बनी रहती है। ग्रामीणों ने संवेदक और जिला प्रशासन से निर्माण स्थल पर तत्काल और नियमित पानी छिड़काव सुनिश्चित कराने की मांग की है।

प्रशासन दें ध्यान, पानी का हो लगातार छिड़काव: तेजारत
साहिबगंज ट्रक ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष तेजारत ख़ान ने प्रशासन से इस पर तुरंत संज्ञान लेने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि धूलकणों के उड़ने से मजदूरों के साथ-साथ आसपास के लोगों को सांस संबंधी दिक्कतें हो रही हैं। हाईवे पर तेज हवा चलने के दौरान कई बार बाइकों को दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने साफ कहा कि सुरक्षा और जनहित को देखते हुए प्रशासन को इस मुद्दे पर प्राथमिकता के साथ कार्रवाई करनी चाहिए। साथ ही उन्होंने संवेदक से लगातार सड़क पर पानी छिड़काव करने को लेकर अपील की है।




