मिट्टी के ढेले से सिर कुचलकर की गई वारदात, शराब की बोतलों ने खोला सुराग
घर का इकलौता सहारा था बच्चन मुंडा, मौत से परिवार पर टूटा संकट: परिजन
साहिबगंज: जिले के तालझाड़ी थाना क्षेत्र के सकरी गली और मदनशाही के बीच बोहा स्थित सतपुलवा रेल पुल के पास शुक्रवार सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान मदनसाही निवासी धनसर मुंडा के पुत्र बच्चन मुंडा के रूप में हुई है। शव की हालत देखकर प्रतीत होता है कि वारदात बेहद क्रूरता के साथ की गई। अपराधियों ने मिट्टी के बड़े ढेले से कई बार वार कर उसके सिर को बुरी तरह कुचल दिया था।

घटनास्थल पर मिले बोतल, ग्लास और नाश्ते का सामान
मौके की जांच के दौरान पुलिस को शराब की खाली बोतलें, ग्लास और नाश्ते का सामान बिखरा मिला। इससे यह अंदेशा मजबूत हो रहा है कि हत्या से पहले अपराधी वहीं बैठकर शराब पी रहे थे। आशंका है कि किसी बात को लेकर आपसी विवाद बढ़ा और उसी दौरान बच्चन मुंडा की हत्या कर दी गई। पुलिस जांच में लगी है कि बच्चन उस रात किन लोगों के साथ था और विवाद किस बात पर हुआ।

पुलिस ने किया घटनास्थल सील, परिजनों से पूछताछ
घटना की सूचना पर तालझारी थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडे दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे स्थान को सील कर दिया। कुछ देर बाद राजमहल एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी पहुंचे और मृतक की मां खुदिया देवी, फुआ सहित ग्रामीणों से पूछताछ की। शव को पोस्टमार्टम के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल भेज दिया गया है। एसडीपीओ का कहना है कि मामला प्रथम दृष्टया हत्या का है और मृतक अपने परिचित लोगों के साथ था।

घर का सहारा छिन जाने से टूटा मातम
परिजनों का कहना है कि बच्चन मुंडा रोजाना मजदूरी कर घर का खर्च चलाता था और देर शाम वापस आ जाता था। लेकिन गुरुवार रात वह घर नहीं लौटा। सुबह शव मिलने की खबर सुनकर परिजन बदहवास हालत में मौके पर पहुंचे और पहचान होने के बाद घर में कोहराम मच गया।बच्चन अपने परिवार का सबसे बड़ा बेटा था और पूरी जिम्मेदारी उसी के कंधों पर थी। मां, तीन बहनें और तीन छोटे भाई उसके सहारे ही जी रहे थे। तीन बहनों में से सिर्फ एक की शादी हुई है, जबकि दो बहनों की शादी अभी बाकी है। छोटे भाइयों में से सभी बाहर राज्यों में मजदूरी करते हैं। घर का भरण-पोषण मुख्य रूप से बच्चन ही करता था।

परिवार पर टूटा संकट, भविष्य को लेकर चिंता
बच्चन की मौत के बाद घर में मातम पसरा है। मां पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और परिवार इस चिंता में है कि आगे घर की जिम्मेदारी कौन संभालेगा। शव के पास रोते हुए परिवारजन बार-बार यही सवाल कर रहे थे—“अब हमारा सहारा कौन बनेगा?”
पुलिस ने बताया कि जांच तेज कर दी गई है और जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक और दहशत का माहौल है।




