भागलपुर: जिले के बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के मड़वा स्थित मध्य विद्यालय मैदान में शुक्रवार को विशाल जनसभा को भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह ने भागलपुर के जनसभा के दौरान संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि 20 साल पहले का बिहार और अभी का बिहार में बहुत अंतर है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मिलकर काफी विकास किया है।
महिलाओं और उद्योगों को लेकर बड़ी घोषणा
उन्होंने कहा कि आज महिलाओं को 10 हजार रुपया एवं 125 यूनिट बिजली फ्री करवा दिया गया है। आने वाले समय में बिहार में उद्योग का प्रयास किया जाएगा। श्री शाह ने विपक्ष के राहुल गांधी, तेजस्वी यादव एवं लालू यादव पर करारा प्रहार किया।
एनडीए प्रत्याशी को समर्थन देने की अपील

उन्होंने कहा कि फिर से जंगल राज नहीं चाहिए तो NDA के तहत भाजपा प्रत्याशी इंजीनियर कुमार शैलेंद्र को भारी मतों से विजयी बनाकर भेजने का कार्य करें। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया कि आधे बिहार में लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) का सुपड़ा साफ हो गया है।उन्होंने पहले चरण की वोटिंग का जिक्र करते हुए यह बात कही। अमित शाह ने आरोप लगाया कि जंगलराज भेस बदलकर फिर से बिहार में लाने का प्रयास किया जा रहा है। पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि इनका ना कोई नेता है और ना नीति है। विपक्षी पार्टियां आमने-सामने ही चुनाव लड़ रही हैं।उन्होंने कहा कि लालू यादव बीमार हैं, साथ में बेटा है। वह शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट दे रहे हैं। तेजस्वी यादव नारा लगा रहे हैं कि शहाबुद्दीन अमर रहे।

भागलपुर वाले दंगों को नहीं भूले हैं। फिर से शहाबुद्दीन का समय वापस नहीं लाना है। ओसामा मैदान में है, अगर वो चुनाव जीतता है, शहाबुद्दीन के कल्चर वाले चुनाव जीतते हैं, तो भागलपुर में फिर से दंगे हों। अमित शाह ने कहा कि भाजपा और एनडीए के पांच पांडव की तरह मजबूती के साथ चुनाव लड़ रहे हैं। नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में एकजुट होकर चुनाव लड़ रहा है। मंच के संचालन प्रोफेसर गौतम कुमार कर रहे थे।मौके पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले बच्चियों को स्कूल ड्रेस नहीं था, साइकिल नहीं थे। आज शिक्षा में सुधार हुआ है, नीतीश सरकार ने बच्चियों को पढ़ने के लिए काफी व्यवस्था की है। प्रत्येक महिला को स्वरोजगार और आत्मनिर्भर बनाने के लिए जो राशि दी गई है, वह राशि वापस नहीं करनी है।मौके पर सभी प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष आदि लोग मौजूद थे।




