उधवा । राधानगर थाना क्षेत्र में पिछले एक महीने से विभिन्न सुदूरवर्ती गांवों में अश्लील डांस के आड़ में अवैध रूप से जुआ खेल का धंधा जोरों पर चल रहा है। इन आयोजनों में दूर-दराज़ के असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। हर वर्ष बाढ़ के बाद दियारा क्षेत्रों में इस तरह के आयोजनों का दौर शुरू हो जाता है। सोशल मीडिया पर इन कार्यक्रमों के वीडियो और फोटो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिससे क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना हुआ है। इस संबंध में स्थानीय अखबारों में कई बार खबरें प्रकाशित की जा चुकी हैं। पंचायत प्रतिनिधियों ने भी प्रशासन से ऐसे आयोजनों पर रोक लगाने की मांग की थी, लेकिन कार्रवाई न होने से ग्रामीणों में नाराज़गी है।

इसी क्रम में दक्षिण पलाशगाछी पंचायत की मुखिया नफीसा खातून ने मंगलवार को राधानगर थाना में लिखित आवेदन देकर इलाके में चल रहे आर्केस्ट्रा मेले और अश्लील डांस कार्यक्रमों पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है।मुखिया ने अपने आवेदन में लिखा है कि रातभर डीजे बजाए जाते हैं और अश्लील नृत्य प्रस्तुत किए जाते हैं, जिससे गांव का माहौल पूरी तरह बिगड़ गया है। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, युवाओं में अनुशासनहीनता और असामाजिक प्रवृत्ति बढ़ रही है। ऐसे आयोजनों के दौरान चोरी-चकारी जैसी घटनाओं की भी आशंका बनी रहती है। उन्होंने कहा कि महिलाओं और बुजुर्गों को रात में असुविधा का सामना करना पड़ता है, वहीं गांव की शांति-व्यवस्था और सामाजिक मर्यादा पर भी गहरा असर पड़ रहा है। ग्रामीणों में इसे लेकर आक्रोश व्याप्त है। मुखिया ने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है कि ऐसे अवैध आयोजनों पर तत्काल रोक लगाई जाए, ताकि गांव में शांति, अनुशासन और नैतिक वातावरण कायम रह सके।




