उधवा : प्रखंड क्षेत्र के कटहलबाड़ी बाजार मदरसा के समीप ईदगाह की तरक्की के लिए दो दिवसीय रहमते आलम कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस जलसे में उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के विख्यात वक्तागणों ने शिरकत की और दीन-ओ-दुनिया से जुड़े विषयों पर तकरीरें पेश कीं।।जलसे की आखिरी रात में बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के किछौछा शरीफ़ से विख्यात वक्ता अल्लामा मुफ्ती सैयद शाह मक्की राशीद अशरफी जिलानी उपस्थित रहे। उनके साथ, भागलपुर, बिहार से सैयद मसरूर राजी भी मौजूद रहे, जिन्होंने अपने बयानों से श्रोताओं को लाभान्वित किया।

मुख्य वक्ता अल्लामा मुफ्ती सैयद शाह मक्की राशीद अशरफी जिलानी ने अपने तकरीर में अल्लाह के बताए हुए सीधे रास्ते पर चलने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि दीन और दुनिया में कामयाबी के लिए अल्लाह के हुक्मों और पैगंबर की सुन्नतों पर अमल करना बेहद ज़रूरी है।।इस धार्मिक जलसे में राजमहल विधायक मो. ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा भी शामिल हुए।जलसे के सफल आयोजन और तकरीरें सुनने के लिए हजारों की संख्या में ग्रामीण और अकीदतमंद मौजूद रहे। इस मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अयूब अली उर्फ बाबू दा, जिप सदस्य अब्दुल बारीक, केंद्रीय समिति सदस्य इखलाकुर रहमान, जहांगीर शेख आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे।





