उधवा : पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर राधानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नाशघाट ब्रिज के पास पुलिस ने नशीले पदार्थ की खरीद-बिक्री में संलिप्त एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से नशीला पदार्थ एमडीएमए बरामद हुआ है। राजमहल एसडीपीओ विमलेश त्रिपाठी ने अपने कार्यालय कक्ष में सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि नास घाट ब्रिज के पास अवैध नशीला पदार्थ की खरीद बिक्री हो रही है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया था। प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी करते हुए अकुनबन्ना निवासी सरफराज अहमद (उम्र लगभग 27 वर्ष, पिता–अब्दुल मतिन) को नाशघाट ब्रिज के पास से पकड़ा गया।

तलाशी के क्रम में उसके पैंट की जेब से काले रंग के प्लास्टिक में रखे लगभग 13.57 ग्राम एमडीएमए जैसा नशीला पदार्थ बरामद हुआ। मौके पर ही आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे विधिवत गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में राधानगर थाना कांड संख्या 443/25 धारा 21/27 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को सोमवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। छापामारी दल में प्रखंड विकास पदाधिकारी उधवा जयंत कुमार तिवारी, थाना प्रभारी राधानगर अमर कुमार मिंज, पुअनि जुमराती अंसारी, स.अ.नि. मनोज कुमार पासवान, स.अ.नि. सफुद्दीन खान, श्रीलाल हांसदा, ह. प्रहलाद मेहरा तथा आ. 300 बिनोद टुडू शामिल थे। पुलिस ने बताया कि जिले में नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा।




